Wednesday 13 November 2013


गुजरात सरकार मोदी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा नहीं दिए जाने पर केंद्र सरकार पर वार कर रही है, खासकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर. गुजरात सरकार की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी को तो यह सुरक्षा नहीं दी गई, मगर दुख की बात है कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली है.गुजरात सरकार के प्रवक्ता और वित्तमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी को यह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा देने से केंद्र सरकार ने मना किया है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद को एसपीजी सुरक्षा दी गई है.
नितिन पटेल ने गृह मंत्रालय के फैसले पर सवाल खड़ा किया है. पटेल ने कहा कि इस समय नरेंद्र मोदी आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्हें एसपीजी सिक्योरिटी की बहुत जरूरत है, लेकिन मंत्रालय ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है. दुख की बात तो ये है कि सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा को यह सुरक्षा दी गई है.
पटेल ने कहा कि मोदी इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं और वे हर दिन जनता के बीच में जा रहे हैं. वे बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं. ऐसे में मोदी के लिए इस सुरक्षा की जरूरत है.
बीजेपी ने यूपीए सरकार से मोदी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी. केन्द्र ने हालांकि बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार को उचित और आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई गई है. लेकिन उसने उन्हें एसपीजी सुरक्षा दिए जाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि इसके लिए कानून में संशोधन करना पड़ेगा.

Friday 8 February 2013




और भी... http://aajtak.intoday.in/